रानी चटर्जी ने अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड किया नया गाना,जल्द होगा रिलीज

2020-08-31 1

भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन रानी चटर्जी ने अपनी आवाज़ में एक गाना गाया है जिसकी रिकॉर्डिंग उन्होंने पूरी कर ली है.अभिनय के साथ-साथ अब रानी गायकी में भी अपना हाथ जमा रही है.इससे पहले भी रानी ने पवन सिंह के साथ गाना गाया है.और अब एक्टर विनय आनंद के साथ उनके नए एल्बम में वे गाना गाती नजर आएंगी.इस गाने को लेकर रानी काफी उत्त्साहित है.

Videos similaires