जालौन: मंडलायुक्त ने कोंच का किया औचक निरीक्षण

2020-08-31 4

जालौन- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों को लगाई जमकर लताड़ एंबुलेंसओं की खस्ता हालत को देखकर आग बबूला हुए मंडलायुक्त। आपको बता दें कि आज जनपद जालौन के कोंच में मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने औचक निरीक्षण व नगर का भ्रमण किया। जिसमें वह सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर उन्होंने कोरोना टेस्ट करने वाली टीम से जांच के बारे में जानकारी ली। क्योंकि आज रविवार का दिन होने के कारण अस्पताल में मरीजों का आवागमन कम था। लेकिन कोरोना टेस्टिंग चल रही थी, जिसमें कुछ खामियां पाकर उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों को जमकर क्लास लगाई और एंबुलेंस आदि को sanitize करने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्य मार्ग से नगर भ्रमण करते हुए जब वह बजरिया पहुंचे तो विश्व हिंदू परिषद के साकेत शांडिल्य और बजरंग दल के आकाश उदैनिया ने उन्हें गौशालाओं में रहने वाली गायों की दयनीय स्थिति के बारे में बताया तो उन्होंने जांच करवा कर कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया। 

Videos similaires