बहराइच में बड़ा हादसा, सवारियों से भरी फोर्स गाड़ी खड़े ट्रक में टकराई

2020-08-31 2

बहराइच में हुआ बड़ा हादसा: ट्रक और सवारियों से भरी फोर्स गाड़ी खड़े ट्रक में टकराई, भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत, 11 घायलों को किया गया हॉस्पिटललाइज, गोंडा बहराइच हाइवे पर सुकई पुरवा के पास हुआ हादसा, बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र का मामला। बिहार से अंबाला जा रहे थे सभी यात्री

#Bahraich #Accident #Uppolice

घटना सुबह लगभग 5:30 बजे की है, थाना पयागपुर के सुकईपुरवा चौराहा स्थित लालपुर ग्राम सभा के पास बिहार के सिवान से पंजाब स्थित अंबाला जा रही फोर्स क्रूजर गाड़ी HR 37D 4630 अपनी बाईं ओर सड़क के किनारे खड़ी UP 42 BT 6190 ट्रक से टकरा गई जिसमें सवार 16 मजदूरों को गंभीर चोटें आई इनमें से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई तथा शेष 3 सीएचसी पयागपुर में उपचार के दौरान मृत हो गए शेष घायलों को सीएचसी पयागपुर एवं जिला अस्पताल बहराइच इलाज हेतु रवाना किया गया है। सभी की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है।
मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी पयागपुर थानाध्यक्ष सहित पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है तथा जिला अस्पताल में क्षेत्राधिकारी नगर सहित प्रभारी निरीक्षक नगर एवं अन्य पुलिस बल की देखरेख में सभी का इलाज जारी है।
*मृतकों के नाम निम्नवत हैं*
1-जितेंद्र गिरी पुत्र रघुनाथ निवासी लालगढ़ जनपद सिवान बिहार
2- पवन कुमार पुत्र राम चन्द्र निवासी सुलैहिया थाना कौड़िया जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश
3- संजय प्रसाद पुत्र प्रभु प्रसाद निवासी बैरिया थाना सिधौलीया गोपालगंज बिहार
4- कंचन राम पुत्र जगदीश जगजीवन राम निवासी मेड़वार जामा बाजार सिवान बिहार
5- बसंत प्रसाद पुत्र सीताराम प्रसाद निवासी मेघवार थाना जामौ बाजार सिवान बिहार।

*घायलों का विवरण निम्नवत है*
1- मनजीत राम पुत्र चेतराम निवासी हरिहरपुर लालगढ़ बिहार 2- अखिलेश प्रसाद पुत्र जंगी लाल भगत हरिहरपुर पचरुखिया सिवान
3- रंजीत प्रसाद पुत्र प्रभु भगत निवासी भगतपुर सिवान बिहार 4- विकास कुमार पुत्र ओम प्रकाश चौरसिया निवासी हरिहरपुर लालगंज सिवान
5- छोटेलाल प्रसाद पुत्र गौरीशंकर निवासी बलरा थाना सिधौलीया गोपालगंज बिहार
6- दीपू राम पुत्र सुरेश राम हरिहरपुर लालगंज जीबी नगर सिवान
7- रामू कुमार पुत्र लल्लन चौरसिया निवासी उपरोक्त
8- सुमेश्वर साह पुत्र सुरेंद्र शाह निवासी उपरोक्त
9- रघुनाथ यादव पुत्र सज्जन यादव हरिहरपुर पचरुखिया जनपद सिवान
10- मनजीत राम पुत्र छतर राम निवासी उपरोक्त
11- विशाल कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी मेवात जनपद सिवान बिहार

Videos similaires