बाढ़ के चलते लखीमपुर खीरी और बाराबंकी में लोग अपने ही आशियाने उजाड़ते नजर आ रहे हैं. इन जिलों में बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश कर गया है. नदियों में उफान से कटान का खतरा बढ़ गया है. इसी कारण लोग अपने ही घरों को तोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं. #FloodInLakhimpurKheri #FloodInBarabanki