सुशांत सिंह केस (Sushat Singh Case) की मुख्य आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने तीसरे दिन रविवार को भी पूछताछ की. तीन दिन में रिया से करीब 25 घंटे तक पूछताछ हो चुकी है. बताया जा रहा है कि रिया को सोमवार को भी बुलाया गया है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई ने जब रिया से तीसरे राउंड की पूछताछ शुरू की तो रिया सीबीआई के पहले सवाल में ही फंस गई.
#SushatSinghCase #Rheachakraborty #CBIonSRRcase