इंदौर: जल्द निजी अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर का दाम भी होगा तय- सांसद लालवानी

2020-08-31 35

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने एक बार फिर विपक्ष पर जुबानी हमला बोलते हुए कांग्रेस के आरोपों पर ही सवालिया निशान लगाए है। किसानों की खराब फसल को मुद्दा बनाकर शिवराज सरकार की खिलाफत कर रही कॉन्ग्रेस के विरोध को सांसद लालवानी ने नौटंकी बताया है।सांसद का कहना है कि कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री कभी किसानों से मिलकर उनका दुख पूछने तक नहीं गए, अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज किसानों के बीच लगातार पहुंचकर उनकी तकलीफ कम कर रहे हैं इसलिए कांग्रेस दिखावे की नौटंकी कर रही है। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में भाजपा की भूमिका पर बात करते हुए लालवानी ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता अपने आप में भाजपा के कार्यालय की तरह काम करता है और इस उपचुनाव में भी सभी कार्यकर्ता अपने संगठन के लिए इसी भूमिका में नजर आएंगे। वही कोविड-19 के इलाज के नाम पर निजी अस्पतालों द्वारा अनियमितताओं की शिकायत पर सांसद लालवानी ने कहा कि प्रशासन को मिली शिकायत के बाद प्रशासन ने अस्पतालों पर लगाम कसी है। बहुत ही जल्द सभी निजी अस्पतालों में इलाज संबंधी सभी वस्तुओं जैसे बेड,ऑक्सीजन,वेंटिलेटर के शुल्क तय किए जाएंगे, ताकि इलाज करवाने वाले मरीजों को आर्थिक रूप से भी राहत मिल सके। इंदौर में रविवार को ताजिया निकाल कर कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर उन्होंने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन ने आयोजन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है, लेकिन जरूरी है कि लोग खुद जागरूक हो और इस तरह के आयोजन से बचें।स्कूल फीस के मामले में लगातार पालकों के विरोध और स्कूल प्रबंधन के तर्क पर जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि पालको और स्कूलों के बीच सामंजस्य बैठा कर प्रशासन जल्द ही निर्णय लेगा, ताकि इस मुद्दे का भी निराकरण किया जा सके।

Videos similaires