युवती की रेप के बाद की थी हत्या, भाई ने 19 साल बाद आरोपी का गला काटकर लिया बदला

2020-08-31 2

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ऐसी वारदात सामने आई है, जिसकी लोग कल्पना भी नहीं करते। यहां एक युवक ने उन्नीस साल पहले हुई वारदात का बदला लेने के लिए गांव के ही शख्स को गला काटकर मार डाला। जिसे मारा उस पर आरोप थे कि, उसने उक्त युवक की बहन से बलात्कार किया था और फिर जान से मार डाली थी। तो अपनी उस बहन से हुई दरिंदगी एवं हत्या का बदला भाई ने 19 साल बाद मर्डर करके लिया है।

Videos similaires