संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप

2020-08-30 2

आगरा जनपद के थाना खेड़ा राठौर के अंतर्गत गांव देवपुराहार में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मायके से पहुंचे परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। बता दें थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत देवपुराहार की रहने वाली की शादी करीब 2 वर्ष पूर्व अनूप के साथ हुई थी। शुक्रवार को पूजा ने बाह के निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था। अस्पताल से छुट्टी के बाद महिला अपने पति के साथ सुरक्षित घर पहुंच गई, अचानक महिला की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मायके से परिजन मौके पर पहुंच गए और हंगामा कर कार्यवाही की मांग करने लगे। मृतिका के भाई ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि ससुरालीजन विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे एवं एक लाख रुपए एवं बाइक की मांग किया करते थे। मृतका पूजा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुराली जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतका के पति और ससुर को हिरासत में लिया है। दहेज हत्या की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बाह जगमोहन सिंह बुटोला ने कहा की पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires