एनएसयूआई का छात्र सत्याग्रह प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में लगातार चौथे दिन रविवार को भी जारी रहा। रविवार को सत्याग्रह के दौरान एनएसयूआई ने सद्बुद्धि यज्ञ किया और जेईई मेन्स २०२० और नीट परीक्षा स्थगित किए जाने की मांग की। प्रदेश प्रवक्ता रमेश कुमार भाटी ने बताया कि एनएसयूआई जेईई मेन्स २०२० और नीट परीक्षा के एग्जाम को स्थगित करने की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि वे विद्यार्थियों के हित में फैसला लेते हुए एग्जाम स्थगित करे।