अगस्त माह में यूपी के ये जिले हुए सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित

2020-08-30 86

अगस्त माह में यूपी के ये जिले हुए सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित
#lockdown #coronaUpdate #पत्रिका #कोरोनाअपडेट #कोरोनासंक्रमण #लॉकडाउन #कोरोनावायरस #corona #Sankarman #लखनऊ #कानपुर #coronaInIndia #virus #coronavaccin
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कब थमेगा, इस पर कुछ भी कह पाना मुश्किल है.... पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 67 और मरीजों की मौत हो गई तो वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 6,233 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 2,25,632 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 54,666 है। वहीं पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोगों की संख्या 1,67,543 हो गई है। उन्होंने बताया कि रिकवरी इस दौरान 74.25 है जो काफी बेहतर है। अब तक संक्रमित लोगों में से 3423 लोगों की मृत्यु हुई है।

अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण यूपी के छह जिलों में फैला है.. यह जिलें हैं कानपुर नगर, गोरखपुर, लखनऊ, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर। वहीं सबसे कम संक्रमण दर बागपत, महोबा, हाथरस, संभल और हमीरपुर जिलों में रहा...

कोरोना की अभी तक की वैक्सीन नहीं आई है, इसलिए लोगों ने सावधानी बरतनी जरूरी है... अमित मोहन ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति होम आइसोलेशन में है, तो उसके लिए घर में अलग कमरा और शौचालय जरूर होना चाहिए ताकि संक्रमित व्यक्ति अपने परिजनों से अलग रहेऔर उन्हें प्रभावित न करे। होम आइसोलेशन में रहने लेने वाले व्यक्ति के पास थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर होना अनिवार्य है। होम आइसोलेशन के दौरान दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं। अगर दवाएं नहीं मिलती हैं, तो शहर के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर फोन करें।

Videos similaires