खबर चलाए जाने के बाद भी बेहोश प्रशासन, बड़े हादसे को दिया अंजाम। मौत का कुंड बना चौरारी नदी का बेहडा पुल, नहाने गए एक ही गांव के तीन युवकों की पानी में डूबने से मौत। एक युवक की डूबते में बचाने को लेकर दो साथी युवकों की डूब कर हुई मौत। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, स्थानीय लोगों की मदद से तीनों युवकों की तालाश भी जारी। घंटों की कड़ी मशक्कतों के बाद भी नहीं मिला तीनों युवकों का शव। थाना मोहम्मदपुर के रामपुरमथुरा बेलहरा मार्ग के बेहड़ा पुल की घटना।