दबंगई की दास्तान लिखने से पहले ही पुलिस ने भेजा जेल

2020-08-30 304

दबंगई की दास्तान लिखने से पहले ही पुलिस ने भेजा जेल
#lockdown #coronavirus #dabangai #dastan #jail #police
अपनी शाहखर्ची को पूरा करने के लिए जुर्म और दबंगई की राह चुनने वाले युवक आज पुलिस के हत्थे चढ़ गए और पुलिस उन्हें उनके असली मुकाम अर्थात जेल की सलाखों के पीछे भेजने की व्यवस्था कर दी । पकड़े गए युवकों पर दबंगई और लूट के कई मुकदमे विभिन्न थाने में पंजीकृत है और अपने थाने के यह टॉप के अपराधी है । पुलिस ने इनके कब्जे से लूट की लक्सरी चार पहिया गाड़ी और लूट का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है ।

Videos similaires