On August 29 the MS Dhoni-led CSK camp were dealt with another major blow, after several members of their contingent tested positive for the novel coronavirus. Suresh Raina, Dhoni's deputy and also known as Chinna Thala by the CSK loyalists, opted out of the upcoming IPL 2020 edition and returned back to India.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज होने में जब कुछ ही हफ्ते शेष हैं, तब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के 2 खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं और इसी के साथ फ्रेंचाइजी के इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13 हो गई। इसके कुछ देर बाद ही चेन्नई के फैंस को उस समय दोहरा झटका तब लगा जब टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना ने लीग के 13वें सीजन से नाम वापस ले लिया।
#SureshRaina #ShaneWatson #IPL2020