भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं.. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 78761 मामले सामने आए हैं और 948 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 64935 मरीज ठीक हुए। वही अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35,42,733 हो गई है.... जबकि अब तक 63,498 लोगों की जान गई है.