मंदसौर: शिवना नदी का जलस्तर बढ़ा, पशुपतिनाथ महादेव गर्भ ग्रह में आया पानी
2020-08-30 13
मंदसौर- शिवना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिस कारण से पशुपतिनाथ महादेव के गर्भगृह में पानी घुसा गया। 1 सप्ताह में दूसरी का बार शिवना नदी गर्भ गृह में पहुंची। पशुपतिनाथ के आठों मुख जलमग्न हुए। सात फ़ीट ऊंची प्रतिमा का कुछ हिस्सा ही नजर आ रहा है।