ललितपुर: नशे में धुत अधिकारी ने रिहायशी इलाके में कई जगह बोलेरो ठोकी
2020-08-30 1
ललितपुर में नशे में धुत अधिकारी ने रिहायशी इलाके में बुलेरों कार लेकर कई जगह ठोकी। इस दौरान लोगों ने भाग कर बचाई जान। नगर शिक्षा अधिकारी है भरत लाल वर्मा। इस हादसे में पल्सर सवार घायल हो गया। सदर कोतवाली क्षेत्र नेहरूनगर का मामला है।