बीते दिनों इंदौर में हुई भारी बारिश के बाद बीच एक आदमी के हैरतंगे़ज स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में उसे एक चार मंज़िला इमारत से कूदते हुए देखा गया। यह वीडियो इंदौर स्थित सिंकदराबाद कॉलोनी का है। लेकिन इस वीडियो को न्यूज़18 इंडिया के डेली शो ‘सौ बात की एक बात’ में ऐंकर किशोर अजवाणी ने भारी बारिश के बाद बाढ़ पर इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी सरकार की ‘नाकामी’ उजागर करते हुए बता दिया। चैनल ने 25 अगस्त को शो के दौरान पाकिस्तान के कराची की आपदाग्रस्त हालत बताने के लिए बाढ़ में डूबे एक क्षेत्र का फ़ुटेज दिखाया। इस शो के एक दिन बाद ही ट्विटर यूज़र शाहनवाज़ अंसारी ने ट्वीट करके बताया कि न्यूज़18 इंडिया ने उनके भाई के दोस्त, ‘भूरा भाई’ का पानी में कूदने वाला 3 दिन पुराना वीडियो पाकिस्तान का बताकर चला दिया, जो असल में इंदौर का है।