अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़

2020-08-30 702

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़
#lockdown #coronavirus #avaidh #hathiyar #bhandafod #police
फर्रुखाबाद में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा चलए अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। स्वाट टीम प्रभारी रामबाबू ने थानाध्यक्ष जहानगंज दिनेश गौतम व अपनी टीम के साथ छापेमारी कर शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर किया। जिसमें एक व्यक्ति अधबने असलहें के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखविर की सूचना पर एक युवक थाना मऊदरवाजा अंतर्गत कुईंयाबूट निवासी मजहव सिंह पुत्र कबूल सिंह को जंगल कोरी खेडा के पास अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके पास से सात 315 बोर के तमंचे, तीन 12 बोर के तमंचे, एक 315 बोर का अधवना तमंचा, एक 315 बोर व दो 12 बोर के कारतूस बरामद किये हैं। इसी के साथ पुलिस ने शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपी को पकडकर उसके विरूद्व कार्यवाही की। पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी। आरोपी ने बताया कि पंचायत चुनाव नजदीक आ रहे हैं। जिस पर असलहों की मांग बढ गई है। इसीलिए वह अवैध असलहे बनाकर अच्छे2 खासे दामों में बेंचने का काम करता है।पूरे प्रदेश में ग्राम पंचायत के चुनाव में गांव में कई गुट बन जाते है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार मिश्र ने बहादुर टीम की प्रसंसा करते हुए नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires