खेत में इस हालत में मिला नवजात मासूम, इस दम्पति ने मासूम को अपनाया
#lockdown #coronavirus #masoom #navjat #dampati #khet
माता पिता एक सन्तान की चाहत में देवी - देवताओं की चौखट पर अपना माथा रगड़ते है तब कहीं जाकर उनके भाग्य में भगवान सन्तान का सुख देते हैं लेकिन कुछ ऐसी भी घटनाएं यदा कदा सामने आती है जहाँ बच्चे की जान लेने के लिए इसके माँ या बाप मरने के लिए छोड़ देते हैं । ऐसी ही एक घटना सामने आयी है बाराबंकी से जहाँ बच्चे को जिन्दा मर जाने के लिए फेंक दिया जाता है लेकिन ग्रामीण उसकी जान बचा लेते है ।