इंस्पेक्टर की शहादत के बाद सामने आई अजय सिंह ईमानदारी

2020-08-30 14

यूपी पुलिस में तैनात कर्मचारियों के भ्रष्टाचार से जुड़े ऐसे तमाम किस्से सामने आते हैं जो काफी हैरान करने वाले होते हैं और खाकी वर्दी को शर्मसार भी करते हैं | लेकिन कोरोना काल में अपनी ड्यूटी को निभाते हुए शहीद हुए इंस्पेक्टर अजय सिंह ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है | जिसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है | प्रतापगढ़ में तैनाती के दौरान इंस्पेक्टर अजय सिंह कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई | उनकी मौत के बाद यह जानकारी सामने आई उनके खाते में महज ₹200 ही शेष बचे थे और कुछ माह पूर्व ही अपने पीएफ पर लोन भी ले चुके थे | उनकी मौत से पूरे परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ाहै | मूल रूप से जिले के सदर तहसील के भुड़कुड़ा गांव निवासी अजय सिंह जो कि यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर तक के पद पर तैनात थे | जिनकी पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई | उनकी मौत के बाद एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया उनके खाते में महज कुछ सौ रूपये ही बचे थे | इस दौरान उनकी ईमानदारी को देखते हुए कई जनप्रतिनिधि उनकी मदद को सामने भी आने लगे हैं | इसमें बलिया जिले के रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह भी शामिल है | बसपा विधायक भुड़कुड़ा गावं पहुंचे और परिजनों से मिलकर परिजनों से संत्वना व्यक्त किया | शहीद अजय सिंह के पुत्र से उन्होंने काफी लंबी बात की और उनको आश्वस्त किया कि उनके पिता अपने कर्तव्य को निभाते हुए शहीद हुए है | आपको कभी यह न लगे कि वह नहीं है | हम लोगों की तरफ से जो भी हर संभव मदद होगी आप लोगों की जाएगी | बसपा विधायक ने शहीद के बेटे से कहा आप जो पढ़ाई करते हैं वो मन से करिये और आपके लिए आपके पिता ने जो सपना देखा है | अब उसके लिए हमारी तरफ से हरसंभव आपकी मदद और आपके परिवार की मदद की जाएगी | इसके साथ ही बसपा विधायक ने कहा कि आज के इस भ्रष्टाचार के युग में भी ऐसे ईमानदार और कर्मठ पुलिसकर्मी पुलिस अधिकारी मौजूद है | जो गर्व की बात है | बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस परिवार की मदद के लिए निवेदन करेंगे और अपनी तरफ से हर संभव मदद भी करेंगे | इसके साथ ही बसपा विधायक ने 2 लाख का चेक शहीद के बेटे को दिया ।

Videos similaires