लखीमपुर: शव रखकर कोतवाली के गेट पर किया प्रदर्शन

2020-08-30 10

लखीमपुर खीरी- नीमगाँव कोतवाली क्षेत्र के गांव खरगपुर बिलरिया में 5 माह पूर्व हुए आपसी विवाद में एक युवक मनोज पुत्र छोटे को काफी गंभीर चोटें आई थी, जिसका इलाज लखनऊ केजीएमसी में चल रहा था इलाज के दौरान कल उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन पहुंचे कोतवाली लेकिन पुलिस ने परिजनों को कोतवाली से भगा दिया गया कोई भी कार्रवाई नहीं की है। जिससे असंतुष्ट परिजनों ने मृतक के शव को ट्राली में रखकर कोतवाली गेट पर धरना दिया। परिजनों का कहना है जब तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नहीं लिखेगी, पुलिस तब तक हम लोग यहां से नहीं जाएंगे।