The Central Government has released the Unlock 4 Guidelines. The biggest relief news for the people living in Delhi-NCR is that the operation of the Metro, which has been closed since March 22, will start again on September 7 with conditions. But apart from this big change, some other relief is also going to be available. Watch video,
कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दी है. इस बार लोगों को राहत मिलने की उम्मीद थी. और ऐसा हुआ भी... दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर ये है कि 22 मार्च से बंद पड़ी मेट्रो का संचालन शर्तों के साथ 7 सितंबर को फिर से शुरू हो जाएगा. किन इस बड़े बदलाव के अलावा कुछ और राहत भी मिलने वाली है. खासतौर पर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल के लोगों के लिए. वीडियो में जानिए और क्या-क्या बदलाव होंगे?
#Unlock4Guidelines #Delhi #Metro