श्री गणेश महोत्सव व मोहर्रम महोत्सव को देखते हुए पुलिस सड़क पर

2020-08-30 43

श्री गणेश महोत्सव व मोहर्रम महोत्सव को देखते हुए पुलिस सड़क पर

उन्नाव. श्री गणेश महोत्सव व मोहर्रम देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में उसे पुलिस द्वारा गस्त जारी है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद वासियों स अपील की है किकोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ही त्यौहाार मनाए। इस मौके पर सदर कोतवाली क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में वाहन गस्त किया गया।

#Unnao #GaneshMahotsav #Moharram #Police

Videos similaires