औरैया-सदर भाजपा विधायक रमेश दिवाकर का बयान। सभी जगह पुलिस अपनी मनमानी कर रही है। पैसे लेकर धाराएं बदल जातीं हैं। रुपये लेकर एफ आई आर लिखी जाती है। अपनी ही सरकार को पुलिस को लेकर घेरा। बिना पैसे के पुलिस कोई काम नहीं करती। गम्भीर धाराओं के आरोपियों से पैसे लेकर की जाती 151। विधायक जी का दर्द भी झलका। कोई दरोगा मेरा नम्बर फीड नहीं रखता। मुझे बताना पड़ता कि मैं सदर विधायक बोल रहा हूँ। विधायक का आरोप दरोगा कहता तो क्या करूँ तुम विधायक को हमें विधायक से क्या लेना देना। आज ही सदर कोतवाल राम सहाय पटेल को कोतवाली में जाकर हड़का था। औरैया सदर से भाजपा से विधायक रमेश दिवाकर।