मुज़फ्फरनगर। पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़, 02 हुए गिरफ्तार 01 फरार। जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत पुलिस को मिली बड़ी सफलता। चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में 02 तस्करों से 01 तमंचे, कारतूस अपमिश्रित शराब बरामद। जंगलो का फायदा उठाकर तीसरा साथी फरार। शातिर तस्कर लगातार जनपद के इलाकों में करते थे शराब सप्लाई। थाना मीरापुर दिल्ली टूटी पुलिया राजमार्ग पर हुई मुठभेड़।