जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोई, जलमग्न खेत में मिला नवजात शिशु, आधा शरीर बाहर होने से बची जान

2020-08-29 10

बाराबंकी। थाना जहाँगीराबाद क्षेत्र के अन्तर्गत कैलाशापुरा में धान के पानी भरे खेत में पड़ा मिला जीवित नवजात बालक। रास्ते से जा रही ग्रामीण महिला ने नवजात बालक के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों को दी सूचना। खेत में पानी कम होने की वजह से नवजात शिशु का आधा शरीर था बाहर इसलिए बच गयी शिशु की जान। ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान राज कुमार यादव ने पुलिस और इलाज़ के लिए 108 एम्बुलेंस को दी जानकारी।

Videos similaires