मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा 226 की सीट उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के नेताओं द्वारा अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए प्रचार प्रसार करने में जुट गई है। वही कोरोना वायरस को लेकर दोनों ही पार्टियां के जो कोरोना को लेकर भाषण तो अच्छा दे देते हैं मगर खुद ही पालन करना भूल जाते हैं। देखना यह है कि जो यह नेता लोग कोरोना का राग अलाप रहे हैं यह कितना पालन करते दिखाई देते हैं। सुवासरा विधानसभा की तो यहां कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से चुनावी रंगत में कई दिनों बाद दिखती हुई नजर आ रही है। एक के बाद एक कई नेताओं का जमावड़ा उपचुनाव को लेकर दिखाई देने लगेगा। वही यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव इशिता सेढा का सुवासरा विधानसभा के सीतामऊ में आगमन हुआ। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ इशिता सेढा का स्वागत किया। नगर में वाहन रैली निकाली गई जिसमें कई कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया और क्षेत्र में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर चर्चा कि गई।