अरनिया कला में घरो में घुसा पानी

2020-08-29 110

शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अरनिया कला में आज शनिवार को बारिश का पानी घरों में घुस गया। पानी इतना था कि घर के सामने बच्चों ने तैराकी के जोहर भी दिखाएं। अरनिया कला के अरशद खान ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण अरनिया कला में घरों में कम से कम 5 फीट तक पानी घुस गया जिसके चलते घरों में रखा सामान ऊपर छत पर चढ़ाना पड़ा। 

Videos similaires