लॉकडाउन का इस्तेमाल कर रहे राजस्वकर्मी नगर पँचायत के एक जिम्मेदार के इशारे पर किसान की लगानी जमीन से जबरन करवा रहे कानूनगो सड़क निर्माण। किसान के मना करने व जमीन की नाप के बाद निर्माण कराये जाने की बात पर कानूनगो ने की किसान से अभद्रता। पीड़ित किसान द्वारा जिम्मेदार प्रशासनिकों को प्रार्थना पत्र दिए जाने के लगभग दो हफ्तों बाद भी जिम्मेदार प्रशासनिकों ने नहीं लिया मामले पर संज्ञान। न्याय की आस में दर दर भटकने को मजबूर हुआ पीड़ित किसान मामला किशनपुर नगर पँचायत से सम्बंधित है।