आज दिनांक 29/08/2020 को डायल-112 पर प्रातः एक महिला द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर की उक्त महिला बस नंबर AR-01-L-1052 से लखनऊ से दिल्ली जा रही थी, तभी बस के क्लीनर द्वारा उसके साथ गलत काम किया गया है। महिला द्वारा सूचना मिलते है। तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपी को लिया हिरासत में जिसमे की पूछताछ कर आगे की विधिक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इस घटना के सम्बंध में एस पी देहात ने जानकारी दी।