लापरवाही बरतने वाले जनपद बलरामपुर के 5 पुलिसकर्मी निलंबित

2020-08-29 0

दिल्ली में पकड़े गए आतंकी मुस्तकीम के सम्बंध में अभिसूचना संकलन में लापरवाही बरतने वाले जनपद बलरामपुर के 5 पुलिसकर्मी निलंबित। दिनांक 21.08.2020 को दिल्ली पुलिस ने धौलाकुआं थाना क्षेत्र से अबु युसूफ उर्फ मुस्तकीम नाम के आतंकी को दो प्रेशर कुकर बम के साथ गिरफ्तार किया था, जो जनपद बलरामपुर के ग्राम बढ़या भैसाही, थाना उतरौला जनपद बलरामपुर का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस, आई बी और जनपद पुलिस के द्वारा आतंकी मुस्तकीम के घर की ली गयी तलाशी में विस्फोटक पदार्थ, फिदायीन जैकेट, आदि घातक सामग्री बरामद की गई। मुस्तकीम द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उसने माह अप्रैल, 2020 में ग्राम बढ़या भैसाही थाना उतरौला के पास एक विस्फोट कर बम का परीक्षण किया था। यह बहुत गंभीर लापरवाही है कि इस प्रकार की घटना के सम्बंध में क्षेत्र के पुलिसकर्मियों द्वारा कोई भी अभिसूचना संकलित नहीं की गई। इस घटना की अभिसूचना संकलन में बरती गई गंभीर लापरवाही में तत्समय थाना उतरौला में तैनात SHO निरीक्षक श्री अनिल यादव , हल्का प्रभारी उ0नि0 शशिभूषण पाण्डेय , बीट आरक्षी का0 रमेश कुमार, बीट आरक्षी का0 पंकज कुमार व LIU के बीट प्रभारी का0 अनिल यादव को उच्च स्तरीय जाँच की अंतरिम जाँच आख्या में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर तत्समय तैनात इन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अग्रिम जाँच और कार्यवाही प्रचलित है। 

Videos similaires