सड़क पर निकले डीएम तो खुली व्यवस्था की पोल

2020-08-29 326

जिलाधिकारी राजेश कुमार शनिवार को सड़क पर निकले तो शहर की व्यवस्थाओं की पोल खुल गयी। जाम नाली, शहर के बीचोबीच कूड़े का ढेर देख नगरपालिका पर डीएम का तेवर तल्ख हो गया। उन्होंने नगरपालिका ईओ को कड़ी फटकार लगायी और तीन दिन के अंदर डंफ किया कूड़ा न हटाने व नालों की सफाई न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। यहीं नहीं शहर के नालों पर अवैध कब्जे को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर व एडीए को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी पूर्वाह्न करीब 10 बजे पहले कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किये। इसके बाद वह पुराने जेल के सामने पहुंचे यहां शहर के मध्य सड़क किनारे नगपालिका द्वारा डंफ किया गया कूड़ा नजर आया। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगरपालिका ईओ को कड़ी फटकार लगायी तथा तीन दिन के अंदर कूड़ा हटवाने और जाम पड़ी नालियों के सफाई का निर्देश दिया। सफाई न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
इसके बाद उन्होंने बंधा बाइपास, सिधारी आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान नालों पर अतिक्रमण व अवैध कब्जे को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने एसडीएम सदर को अभिलेखों की जांच कर सरकारी संपत्ति पर से कब्जे हटवाने का निर्देश दिया। यहीं नहीं जिले में चल रहे अवैध निर्माण को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने एडीए को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि जिस तरह से शहर के मध्य कूड़ा डंफ किया गया है यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके अलाव नाली जाम पाई गयी है। कई क्षेत्रों में नालों पर अतिक्रमण किया गया है। इस सभी मामलों में कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires