इस विश्वविद्यालय की स्थापना संसद के अधिनियम द्वारा साल 2014 में हुई थी। विश्वविद्यालय में 127 करोड़ों की लागत से शैक्षणिक भवन 29 करोड़ की लागत से प्रशासनिक भवन और 16 करोड़ की लागत से 2 छात्रावास बनकर तैयार हुए हैं। जिनका 29 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये से शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी के अलावा इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आॅनलाइन सभा को संबोधित करेंगे, भारत सरकार के कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा सचिव डाॅ त्रिलोचन महापात्र और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ पंजाब सिंह भी कार्यक्रम में ऑनलाइन भागीदारी करेंगे। कार्यक्रम को आईसीएआर के सभी 101 संस्थान, सभी 75 कृषि विश्वविद्यालय, सभी 721 कृषि विज्ञान केंद्र के 50 हजार से ज्यादा अधिक लोग इस कार्यक्रम को देखेंगे।