Indian Idol Fame Singer Renu Nagar: Boyfriend की मौत के बाद ICU में भर्ती Singer । वनइंडिया हिंदी

2020-08-29 13

Singer Renu Nagar, who was seen on the 10th season of singing reality show Indian Idol, has reportedly been admitted to a hospital and is in critical condition. As per report, the singer fell unconscious after her boyfriend died by suicide.

अपनी बेहतरीन और दमदार आवाज से इंडियन आइडल 10 के मंच पर तालियां जीतने वाली रेनू नागर इन दिनों क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती हैं। रेनू के ब्वॉयफ्रेंड रवि ने गुरुवार शाम को जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। इस खबर से सिंगर इतने सदमें में चली गईं कि उन्हें क्रिटिकल हालत में अस्पताल भर्ती करवाया गया है।

#RenuNagar # IndianIdol #Alwar