इस वजह से किसान ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम

2020-08-29 31

इस वजह से किसान ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम
#lockdown #kishan #khaufnakkadam #muzafarnagar
जनपद मुजफ्फरनगर में कोरोना काल मे कर्ज के बोझ तले दबे एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है किसान का शव लापता होने के 3 दिन बाद गन्ने के खेतों से बरामद किया गया है परिजनों के अनुसार इलमुदीन पर बैंक और सोसाइटी का कर्ज था जिसे न चुका पाने और मुफलिसी के चलते किसान आत्महत्या की है मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है
दरअसल मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरबालियान में गांव निवासी किसान इलमुद्दीन पुत्र सलाउद्दीन पिछले 3 दिन से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता था जिसके चलते किसान के परिजनों ने इलमुद्दीन के लापता होने की खबर थाना मंसूरपुर को दी जिसमें पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर इलमुदीन की तलाश शुरू की मगर पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली मगर शनिवार को जब लापता किसान के परिजन खेत में पहुंचे तो वहां उन्हें इलमुदीन दिन का शव पड़ा मिला मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया जा रहा है कि किसान इलमुद्दीन इस समय मुफलिसी का जीवन जीने को मजबूर था मृतकनकिसान इलमुदीन पर बैंक के साथ-साथ सहकारी समिति का भी कर्जा था जिसे वह नहीं चुका पाने के कारण पिछले काफी समय से डिप्रेशन में भी चल रहा था जो दो-तीन दिन पहले रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था जिसके बाद परिजनों ने उसे काफी तलाशा... मगर नहीं मिला भाई आज सुबह किसान के परिवार में उस समय कोहराम मच गया जब मृतक के परिजन खेत में चारा लेने गए तो किसान हिल मोदीन का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला