एक महीने में आठ बार यश मिश्रा को काट चुका है सांप, परिजन बोले- जगह बदली फिर भी नहीं छोड़ा पीछा

2020-08-29 3,712

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर उस पर विश्वास कर पाना बेहद मुश्किल है। लेकिन यह घटना सच है। यह बात हम नहीं कर रहे, बल्कि 17 वर्षीय यश मिश्र के परिजन और इलाके के लोगों ने मीडिया को बताई है। साथ ही लोगों से मदद भी मांगी है। दरअसल, बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में चंद्र मौलि मिश्र का परिवार सांप के डर दहशत में जीने को मजबूर है।