खबर गोंडा से हैं जहां लेनदेन के विवाद में युवक समझौता कराने के नाम पर एक युवक के अपहरण का प्रयास किया गया। युवक ने विरोध जताया तो अपहरण मे नाकाम बाइक सवार युवकों ने उसे गोली मार दी। गनीमत रही कि इस दौरान आरोपियों की बाइक फिसल गई और गोली युवक के जांघ मे लगी। फायरिंग की घटना से अफरा तफरी मच गई और आरोपी भाग निकले। घायल युवक को पुलिस ने जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं कुछ देर बाद आरोपी युवक को भी गोली लग गई। उसे भी जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। हालांकि आरोपी युवक को गोली लगने की घटना को पुलिस संदिग्ध मान रही है। फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है और घटना की छानबीन मे जुट गई है।