नदी में समा गया प्राथमिक स्कूल

2020-08-29 75

जनपद बहराइच में घाघरा और सरयू नदी में बाढ़ का पानी कम होने के बाद, जिले में नदी ने कटान करना शुरू कर दिया है, नदी में आई बाढ़ से जिले की चार तहसीलों मोतीपुर,नानपारा,महसी,क़ैसरगंज में कटान जोरो पर है, सरयू नदी ने लोगो के घर मकान के साथ ही खेती के लायक सैकड़ो बीघा जमीन को अपने मे आगोश में समाहित कर लिया है, जिले की चार तहसील के तकरीबन 315 घर के लोगो को सरयू नदी की बाढ़ पूरी तरह बेघर कर चुकी है । सरयू नदी में मोतीपुर के चहलवा इलाके के दूधनाथपुरवा गाँव और बने सरकारी स्कूल का कटान कर नदी ने प्राथमिक स्कूल को भी अपने आगोश में निगल लिया है

Videos similaires