तेज रफ्तार रोडवेज बस और बोलेरो में जबरदस्त टक्कर

2020-08-29 83

बाराबंकी में आज तेज रफ्तार रोडवेज बस और बोलेरो में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक बोलेरो पर इरिगेशन विभाग के दो इंजीनियर समेत कुल पांच लोग सवार थे। जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी चार लोगों का बाराबंकी जिला अस्पताल के इमरजेंसी में इलाज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बोलेरो सवार लखनऊ से फैजाबाद किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे। यह हादसा नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित गायत्री मंदिर के पास हुआ है।

वहीं हेलो का इलाज कर रहे हैं इमरजेंसी में तैनात डॉ एसके सिंह ने बताया यहां से में कुल 4 लोग घायल हुए हैं जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई है। सभी का शुरुआती इलाज किया जा रहा है और इनके परिवार वालों के आने का इंतजार हो रहा है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

#Barabanki #Accident RoadAccident

Videos similaires