सफेद बालू एवं पीली ईट से हो रहा है पंचायत भवन का निर्माण

2020-08-29 1

स्थानीय अधिकारियों की वसूली का शिकार बना पंचायत भवन चकौरा मिस्त्री की जगह महिला मजदूर जोड़ाई कर रही पंचायत भवन अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जिले मे सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण करने हेतु शासन से लाखों रुपया स्वीकृति दी गयी है। लेकिन ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी के भ्राष्टाचार्य एवं कमीशन खोरी के चलते गांव के विकास कोसों दूर है। जिसका ताजा उदाहरण भियांव ब्लॉक अंर्तगत ग्राम पंचायत चकौरा गुलरहा मे प्राथमिक विद्यालय के बगल पंचायत भवन सफेद बालू एवं पीली ईट के सहारे धड़ल्ले से निर्माण हो रहा है वहीं ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों से कई बार शिकायत किया परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुआ, जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है। वही जब ग्राम पंचायत अधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा से इस मामले में वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया कि सरकारी कार्य में सफेद बालू व पीली ईट का ही प्रयोग किया जाता है और उन्होंने ये भी कहा कि 6 एक का मैटेरियल लगाया जाता है वहीं जब पत्रकार ने बताया कि 12 एक का मैटेरियल लगाया जा रहा है तो उन्होंने बताया कि हमें जानकारी नहीं। आज तक हम गांव में गये ही नहीं है जिसमें हमें जानकारी नहीं है। यह बोले ग्राम पंचायत अधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मिस्त्री की जगह महिला लेबरों से भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसका साक्ष्य वीडियो में आप देख सकते हैं।

Videos similaires