सुशांत केस में सीबीआई ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को तलब किया है. रिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इससे पहले रिया के भाई शैविक से सीबीआई ने पूछताछ की थी. साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया के पिता से पूछताछ कर चुकी है. बता दें कि सीबीआई जांच का एक हफ्ता बीत चुका है. मुंबई में जबरदस्त हलचल है. ईडी के साथ-साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी जांच शुरू कर दी है.#RheachakarbortyonSSR #SSRcase #Rheaorsmitachat