Sushant Singh case: सुशांत के पिता से मंत्री रामदास अठावले ने की मुलाकात

2020-08-29 2

अपने बेटे की मौत की सच्चाई सामने लाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने आज केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से मुलाकात की. सुशांत की मौत के मामले में फिलहाल सीबीआई जांच कर रही है, जबकि ईडी और एनसीबी भी इससे जुड़े अलग मामलों की जांच कर रही है. तीनों ही मामलों में सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी है.#RheachakarbortyonSSR #SSRcase #Rheaorsmitachat