525 लोग संक्रमित थे तो सब कुछ बंद हो गया, आज परीक्षाएं करवा रहे हो : रागिनी नायक

2020-08-29 22

NEET-JEE के नाम पर क्या राजनीति हो रही है? इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्‍ता रागिनी नायक ने कहा, सबसे पहले तो मैं ये स्पष्ट करना चाहूंगी कि जीवन में सफलता चुनने के लिए परीक्षाएं ही सबसे बेहतर रास्ता हैं. जब 525 लोग देश में संक्रमित थे तो सभी स्कूल, कॉलेज और परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. आज जब कोरोना के मामले 33 लाख के पार जा चुके हैं तो आप परीक्षाएं करवाने पर जोर दे रहे हैं.

Videos similaires