Russia on Tuesday became the first country to officially register a coronavirus vaccine and declare it ready for use, despite international scepticism. President Vladimir Putin said that one of his daughters has already been inoculated. Putin emphasized that the vaccine underwent the necessary tests and has proven efficient, offering a lasting immunity from the coronavirus.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन का इंटरव्यू गुरुवार को रोसिया 1 चैनल पर टेलीकास्ट हुआ है। पुतिन ने इस इंटरव्यू में कहा, 'हमनें जानवरों और वॉलेंटियर्स पर प्री-क्लीनिकल और क्लीनिकल ट्रायल्स को पास कर लिया है। यह साफ हो चुका है कि आज हमारी वैक्सीन एक स्थिर इम्यूनिटी प्रदान करती है, उससे एंटी-बॉडीज तैयार होती हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे कि मेरी बेटी के केस में हुआ है और यह पूरी तरह से नुकसान से रहित है।'
#Coronavirus #Covid-19 #Russia #Vaccine