शामली के कांधला हथाना क्षेत्र के गांव डांगरौल निवासी अंतरराष्ट्रीय किक्रेट अंपायर अनिल चौधरी कोरोना को लेकर अपने गांव में आए हुए है। शुक्रवार को अनिल चौधरी ने रालोद नेता राजन जावला के साथ मिलकर गांव पौधा रोपण किया। इस दौरान अनिल चौधरी ने कहा कि आए दिन पेड़ों का कटान किया जा रहा है। जिसको लेकर आने वाले समय में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। अगर पर्यावरण को सुरक्षित रखना है, तो पौधे लगाने होंगे। पौधे लगाने से हम सभी की जिम्मेदारी पूरी नही होगी, बल्कि पौधों की रक्षा व देखभाल भी जरूरी है। उन्होंने गांव में सैकड़ों पौधे लगाए, ओर ग्रामीणों से उनकी देखभाल किए जाने की अपील की। इस दौरान राहुल, सुमित, विक्की, आर्यन चौधरी, विनोद, जोनी, अनुज व विराट मौजूद रहे।