अमरोहा: मृतका का पुराना वायरल वीडियो बना पुलिस के गले की हड्डी, जानिए पूरा मामला
मोहम्मद आसिफ
अमरोहा: अमरोहा नगर की रहने वाली इरम की शादी हसनपुर में हुई थी ओर ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था उसी को लेकर मृतक इरम ने न्याय पाने के लिए 1 साल पूर्व सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल किया था जो अब पुलिस पर सवाल खड़े कर रहा है
आपको बता दें कि अमरोहा नगर के मोहल्ला दानिशमंदान की रहने वाली इरम की शादी लगभग 14 वर्ष पूर्व अमरोहा जनपद के हसनपुर में हुई थी जिसके बाद ससुराल वालों से विवाद चल रहा था जिसमें ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था और मृतक ने 1 साल पूर्व सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर न्याय की गुहार लगाई थी और पुलिस पर भी सवाल खड़े किए थे लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई थी
बीते दिन इरम अमरोहा कोर्ट में गई थी जिसके बाद उसकी लाश हसनपुर कोतवाली इलाके के सड़क किनारे एक गांव जंगल में पड़ी मिली जिसकी पहचान इरम मोहल्ला दानिशमंदान के रूप में की गई थी वही अब इस मामले में 1 साल पूर्व की वीडियो सामने आई है जिसमें इरम पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है सुसराल पक्ष के लोगो पर आरोप लगा रही है
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है और 5 लोगों को हिरासत में लिया है जिसमें एक अवैध तमंचा में मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करने की बात कह रही है