गभाना: पुलिस ने शांति भंग के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

2020-08-28 7

गभाना- कस्बा में टेंपो चालकों से झगड़ा कर रहे एक युवक को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जानकारी के अनुसार गांव कलाई थाना हरदुआगंज निवासी अर्जुन सिंह पुत्र हरिशंकर कस्बा स्थित बस स्टैंड के सामने टेंपो चालकों से खेमपुर जाने के लिए आमदा फसाद कर रहा था। तभी मौके पर मौजूद भीड़ में से किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी। जब पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर काफी भीड़ मौजूद थी पुलिस ने युवक को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माना। इस पर पुलिस ने उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।