भूस्खलन के कारण पिछले 17 घंटों से बंद है बद्रीनाथ नेशनल हाईवे

2020-08-28 108

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश के काराण पुरसाड़ी इलाके के पास भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन के काराण कई मार्ग औऱ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए है। हालांकि, बंद हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के लिए नैशनल हाइवे ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (NHIDCL) लगी हुई है। बता दें कि केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे पर यातायात सुचारू हो गया है तो वहीं, वहीं बदरीनाथ हाईवे पुरसाड़ी और क्षेत्रपाल में मार्ग खोलने के प्रयास जारी हैं।