वर्षों से बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर व क्लीनिक

2020-08-28 7

अंबेडकर नगर- साहतूगंज क्षेत्र: में बगैर लाइसेंस, डिग्री के मेडिकल स्टोर व क्लीनिक वर्षों से खुलेआम धड़ल्ले से चल रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य एवं ड्रग महकमा सोया हुआ है। स्टोर मालिक व झोलछाप डॉक्टर मरीजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। पहिती रोड शहतू गंज चौराहा पर कई वर्षों से आधा दर्जन मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चलाए जा रहे हैं। मेडिकल स्वामी उसमें असली नकली दवाओं को बेचकर मालामाल हो रहे हैं। न्यूज़ टीम के मुताबिक यहां मेडिकल स्टोर करीब 10 सालों से चल रहे हैं। बताते हैं कि पहले तो यह लकड़ी के खोखे में चलाए जा रहे थे लेकिन इधर करीब तीन चार साल से पक्की दुकानों में चल रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अनदेखा कर रहे हैं। मेडिकल व्यवसाइयों से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने पहले तो कहा कि मेडिकल का लाइसेंस अप्लाई कर दिया है। विभागीय अधिकारियों के कहने पर ही मेडिकल स्टोर चला रहे हैं जब उनकी वीडियो क्लिप बनाने लगे तो कहा यह सब मत कीजिए हम मेडिकल और क्लीनिक का लाइसेंस अप्लाई कर जल्द ही बनवा लेंगे। क्षेत्र में दर्जनों अवैध क्लीनिक भी धड़ल्ले से चल रही हैं। आए दिन झोलछाप डॉक्टरों के इलाज से मरीजों की हालत बिगड़ जाती है। संबंधित अधिकारियों के सामने ऐसे दर्जनों मामले आ चुके हैं जिसमें झोलाछापों के इलाज से मरीजों को अपनी ¨जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है। इसके बावजूद भी स्वास्थ विभाग झोलाछाप डॉक्टरों पर अंकुश लगाने में नाकाम है। जिम्मेदारों की सुनिये सीएमओ को फोन किया गया तो उन्होंने कहा हम इंस्पेक्टर से दीखवा कर जांच करा कर कार्रवाई करेंगे अवैध क्लीनिकों को लेकर सीएमओ ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चल रहा है।

Videos similaires