पीलीभीत में हर रोज देर शाम अलग अलग थाना क्षेत्रो में पुलिस की चेकिंग के नाम पर आम जनता से चेंकिंग के नाम पर गुंडई सामने आई है। जहां थाना कोतवाली पुलिस पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दम्पत्ति को दौड़ाकर उसे बाइक से गिराकर पीटने का आरोप लगा है। वहीं सार्वजनिक स्थान पर बाइक सवार की घायल पत्नी को जमीन पर पड़ा देख आस पास के लोगो को इकठ्ठा होता देख कोतवाली थानाध्यक्ष ने घायल महिला से अभद्रता करते हुए घायल महिला सहित उसके पति को पीट कर गाड़ी में बिठा लिया, घटना कैमरे में कैद होने की सूचना लगते ही थानेदार ने घायल महिला को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाकर घायल पीडित दम्पप्ति पर समझौते का दबाब बना रहे हैं। वहीं दूसरी घटना थाना न्यूरिया क्षेत्र के बस स्टैंड की है जहां चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने एक बाइक सवार को दौड़ा कर मारपीट की जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। चेकिंग के नाम पर पुलिस की बदसलूकी और गुंडई की दो अलग अलग तस्वीरें थाना न्यूरिया व थानां सदर कोटवाली क्षेत्र की है। जिसको लेकर पुलिस के अमानवीय कृत्य की घटना पर पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव ने चुप्पी साध ली है। और कैंमरे के सामने आने से बचते नजर आ रहे हैं।